ग्राम पडवार की महिलाओ द्वारा पड़वार मे अवैध रूप से शराब विक्रय की शिकायत प्राप्त हुई थी ।......
कटनी:-ग्राम पड़वार की महिलाओं ने अबैध बिक्रय को लेकर किया शिकायत,जिनकी शिकायत पर पुलिस अधीक्षक कटनी अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.) के निर्देशन मे, एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोज केड़िया , एसडीओपी अखिलेश गौर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी निरीक्षक अखलेश दाहिया के द्वारा अपनी थाने की टीम के साथ दिनांक 27.09.23 को ग्राम पड़वार जाकर अलग अलग ठिकानो पर दबिश दी गयी जिसमे आरोपी ( 01) राजेश पिता महेश जायसवाल उम्र 30 साल (02) सुशील उर्फ कटनी पिता साधुराम जायसवाल उम्र 34 साल (03) मंजा पिता भुकैया जायसवाल उम्र 39 साल सभी निवासी पड़वार थाना स्लीमानबाद के कब्जे से देशी प्लेन एवं मसाला शराब कुल 125 पाव कीमती 9878 रूपये की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं आरोपियो के विरूद्ध प्रथक- पृथक आबकारी एक्ट के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गयी ।
ग्राम पडवार में कार्रवाई के बाद नशा मुक्ति का अभियान चलाया जाकर नशा छोड़ने व ग्राम को नशा मुक्त बनाने के लिए ग्रामीणों को जागरूक किया गया साथ वाहन से हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात के संबंध में दो पहिया वाहन में हेलमेट लगाने चार पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाकर चलाने के संबंध में बताया गया और ऑनलाइन फ्रॉड से बचने के संबंध में साइबर से संबंधित जानकारी दी गई।
अवैध शराब पकड़ने मे उल्लेखनीय भूमिका-
निरी. अखलेश दाहिया ,उपनि. सतंराम यादव , सउनि केशव दुबे , सउनि अनुराग पाठक , प्र.आर. 221 रामनरेश शुक्ला , 101 अनिल विश्वकर्मा ,37 अंकित दुबे , 686 तेज प्रकाश सिंह, 585 जय सिंह , आर. 218 अभिषेक सिंह , 568 लव कुमार , 138 सोने सिंह ,691 दुर्गेश विश्वकर्मा, म.आर. 660 नेहा भट्ट की सराहनीय भूमिका रही।।
विशेष संवाददाता:-प्रिया दुबे स्लिमनाबाद