एक पुल निर्माण के लिए दो दिन में दो बार, कॉंग्रेस विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया भूमि पूजन

 एक पुल निर्माण के लिए दो दिन में दो बार, कॉंग्रेस विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया भूमि पूजन

एक पुल निर्माण के लिए दो दिन में दो बार, कॉंग्रेस विधायक व सांसद प्रतिनिधि ने किया भूमि पूजन


कटनी:-जिले के बड़वारा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भमका से रोझन पहुँच मार्ग में बेलकुण्ड नदी में पुल निर्माण को लेकर राजनीत गरमा गई है,इस 89 लाख 64 हजार के प्रस्तावित पुल निर्माण का भूमि पूजन पहले बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस विधायक विजयराघवेन्द्र सिंह ने अपने समर्थकों स्वतंत्र चौरसिया, विराट पांडेय, रिंकू मिश्रा, कुलदीप तिवारी,ओमकार शर्मा, राघेश शर्मा, व अन्य कार्यकर्ताओं के साथ किया। तो वहीं दूसरे दिन भाजपा सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने जनपद अध्यक्ष पति संतोष दुबे, उपाध्यक्ष पति पारस पटेल,व अन्य कार्यकर्ताओं,सरकारी तामझाम के साथ दोबारा भूमि पूजन किया। इस रोचक राजनीतिक घटनाक्रम के बाद, भमका ग्रामपंचायत में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सांसद प्रतिनिधि ने कहा की ग्राम भमका से रोझन पहुँच मार्ग के बीच बेलकुण्ड में पुल नहीं होने से आवगमन में बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, श्री गौतम ने कहा की ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग अंतर्गत, मनरेगा के द्वारा निर्माण होगा। जिसकी स्वीकृत राशि 89 लाख 64 हजार रूपये है, उन्होंने कहा की,कल कॉंग्रेस विधायक द्वारा भी भूमि पूजन किया गया था,जिसमें किसी को सुचना नहीं दी गई, जबकि पुल निर्माण,आर ई एस के द्वारा होना है, पर विधायक जी पी डब्लू डी के लिए बोल रहे हैं,आपको बता दें कि पुल निर्माण की स्वीकृति भाजपा सांसद के प्रयासों से हुई है, जिसका भूमि पूजन हमने समस्त ग्रामीणों सरपंच व संबंधित विभाग आर ई एस के अधिकारीयों की उपस्थिति में किया। जिसमें भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक टंडन सोनी, जनपद अध्यक्ष पति संतोष दुबे, उपाध्यक्ष पति पारस पटेल, जिलापंचायत सदस्य पति पंकज राय, भाजपा प्रत्याशी धीरेन्द्र सिंह, व अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति रही। वहीं कॉंग्रेस विधायक का कहना है की, मेरे द्वारा बहुत जतन करके इस पुल निर्माण को स्वीकृत कराया गया है,मैंने कई बार भमका से रोझन पहुँच मार्ग अंतर्गत बेलकुण्ड नदी में पुल निर्माण के लिए विधानसभा में प्रश्न लगाया है, विधायक के द्वारा यह भी बताया गया की, ग्राम झिन्नापिपरिया से जिर्री कटरा रोड के लिए भी में प्रयासरत हूँ, बहुत जल्दी वहाँ का निर्माण कार्य भी होगा, वहीं भमका व रोझन की जनता दोनों जनप्रतिनिधियों के प्रयासों की प्रशंसा कर रही है।वहीं सांसद प्रतिनिधि पद्मेश गौतम के द्वारा बताया गया कि ढीमरखेड़ा और हमारे पूरे जिले में डॉक्टरों की कमी है,जिसके लिए कलेक्टर अवि प्रसाद का ध्यान आकर्षित, भाजपा जिला अध्यक्ष के द्वारा कराया गया है,कलेक्टर अवि प्रसाद के द्वारा तत्काल सीएमएचओ को आदेश किया गया है, जल्द ही डॉक्टरों कि कमी पूरी की जाएगी।इसी  बीच भाजपा जिलाध्यक्ष से खमरिया एवं कटारिया की माँग को लेकर बात की गई, जिसपर जिलाध्यक्ष ने कहा की खमरिया हाइस्कूल पूर्व से ही स्वीकृत है, लिपिकीय त्रुटि की वजह से खमरिया ढीमरखेड़ा की जगह खमरिया बहोरीबंद हो गया है, जिसका पुनः प्रस्ताव बनकर कलेक्टर के माध्यम से जा चुका है,जल्द ही इसका निराकरण हो जायेगा।कटरिया डैम की स्वीकृति को निरस्त करने को लेकर उन्होंने कहा की सर्वे कार्य चालू हुए था, जिसका विरोध ग्रामवासियो द्वारा किया गया है, जिसका भी प्रस्ताव बनकर मुख्यमंत्री के पास जा चुका है, जल्द ही निराकरण होगा।


संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी

Post a Comment

Previous Post Next Post