ग्राम पिपरिया शुक्ल में हुए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

 ग्राम पिपरिया शुक्ल में हुआ विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन,

ग्राम पिपरिया शुक्ल में हुए विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन


ढीमरखेड़ा:-  ग्राम पिपरिया शुक्ल में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें सिविल न्यायालय ढीमरखेड़ा के न्यायाधीश रमाकांत भारके द्वारा ग्राम वासियों को महत्वपूर्ण कानून की जानकारियां दी जिसमें पॉक्सो एक्ट , घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम महिलाओं एवं अवयस्क बच्चों के भरण पोषण के संबंध में कानूनी स्थिति ग्रामीण व्यक्तियों के जमीनाे के सीमांकन संबंधी विवादों, जमीन प्लॉट क्रय करने के संबंध में क्रेता की सावधानी संबंधी बातें मोटरयान अधिनियम के संबंध में नियमों के बारे में तथा दुर्घटना दावों के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियों से अवगत कराया गया, जैसे नमकीन व्यंजनों में बिना नमक के व्यंजन स्वादहीन रहते हैं इसी तरह व्यक्तियों नागरिकों के जीवन में बिना कानून के समझे जीवन अर्थहीन है। शिविर में सरपंच सुषमा उरमलिया, रोजगार सहायक सचिव अजय कोरी,अधिवक्ता राजेश प्यासी, अटल बिहारी वाजपेई, अवधेश असाटी, राजेश उरमलिया, मनमोहन मिश्रा, नायब नाजिर, हरिश्चंद्र उरमलिया आदि लोगों की उपस्थिति रही।


संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post