सिहोरावासी इंतजार करते रहे मुख्यमंत्री ने फिर किया निराश
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति का धरना जारी
सिहोरा - सिहोरा वासियों को आशा थी कि जन आशीर्वाद यात्रा में जबलपुर आने पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सिहोरा जिला आंदोलन के विषय में दो शब्द कहेंगे परंतु मुख्यमंत्री ने सिहोरा के प्रति अपना रवैया जारी रखा।आक्रोशित सिहोरा वासियों ने धरना स्थल पर जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार तक अपनी बात पहुंचाने का प्रयास किया।
मुख्यमंत्री पद में एक सीट सिहोरा की भी -
लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के संतोष पांडे ने मुख्यमंत्री के सिहोरा के प्रति गैर जिम्मेदाराना व्यवहार की ओर इशारा करते हुए कहा कि सिहोरा भी मध्य प्रदेश का एक हिस्सा है और जिस मुख्यमंत्री की गद्दी पर शिवराज जी बैठे हैं उसकी एक सीट सिहोरा विधानसभा की भी है ।
कांग्रेस करेगी पुनः घोषणा-
इसी दौरान लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति को मध्य प्रदेश कांग्रेस पार्टी के द्वारा यह संदेश प्राप्त हुआ है कि कांग्रेस पार्टी सिहोरा की जनभावना से पूर्णतया अवगत है और आगामी 29 सितंबर को कांग्रेस पार्टी के एक दिग्गज नेता के द्वारा सिहोरा में सार्वजनिक रूप से सिहोरा जिला के समर्थन की घोषणा की जाएगी।साथ ही सत्ता में आने पर कांग्रेस द्वारा सिहोरा जिला बनाने का वचन भी सिहोरा वासियों से किया जाएगा।
बस स्टैंड में चल रहे धरने में समिति के अनिल जैन, कृष्ण कुमार कुररिया, संतोष पांडे, विकास दुबे, सुशील जैन ,अजय विश्वकर्मा, नत्थू पटेल, कृष्ण कुमार दुबे, प्रदीप दुबे, राम जी शुक्ला,नीरज गौतम,मोहन सोंधिया,राजेश कुररिया सहित सैकड़ो आंदोलनकारी मौजूद रहे।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी