एसडीओपी अखिलेश गौर ने थाने का किया औचक निरीक्षण

 एसडीओपी अखिलेश गौर ने थाने का किया औचक निरीक्षण

एसडीओपी अखिलेश गौर ने थाने का किया औचक निरीक्षण

ढीमरखेड़ा -
ढीमरखेड़ा, सिलौड़ी क्षेत्र का एसडीओपी अखिलेश गौर ने औचक निरीक्षण किया और चोरी के खुलासे को लेकर थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा की एसडीओपी अखिलेश गौर ने प्रशंसा की। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं आम जनमानस को बुलाकर क्षेत्र की समस्या के विषय में जाना और अपराध पर अंकुश लगाने के विषय में आश्वासन दिया। बिना एक दूसरे के सहयोग से अपराधों पर अंकुश नही लगाया जा सकता। श्री गौर के द्वारा बताया गया कि अपराधी छोटा हों या बड़ा सब पर अंकुश लगाया जाये। छोटी गलतियों को बढ़ावा देना बड़ी गलतियों को जन्म देने के बराबर है। अवैध कार्यों में जल्द लगेगी रोक। ढीमरखेड़ा और सिलौड़ी थाना परिसर में बैठक की गई। इस दौरान आनंद मिश्रा, आदर्श ज्योतिषी, राधेश शर्मा, राजेश त्रिपाठी, खिल्लू मिश्रा, अंकित शुक्ला, राजेश रजक, राजेश पटैल, शुभम नामदेव एवं समस्त पुलिस स्टॉफ की रही उपस्थिती।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post