लाखों गबन मामले में अब कलेक्टर से हुई शिकायत
ढीमरखेड़ा जनपद की ग्राम पंचायत परसेल का मामला
सोमवार को तहसीलदार और जनपद सीईओ से की थी शिकायत
ढीमरखेड़ा । ढीमरखेड़ा जनपद के अंतर्गत आने वाली चर्चित ग्राम पंचायत परसेल में लाखों रूपये के गबन मामले में पुन: कलेक्टर से जनसुनवाई में मंगलवार को शिकायत की गई है। इसके पहले सोमवार को ग्रामीणों और पंचों के द्वारा जनपद सीईओ ढीमरखेड़ा और ढीमरखेड़ा तहसीलदार से भी इस संबंध में शिकायत की गई थी। लिहाजा मामले में हुई शिकायत पर संज्ञान लेते हुये जनपद सीईओ के द्वारा जांच टीम का गठन कर दिया गया है, जल्द ही जांच टीम ग्राम पंचायत में पहुंच कर शिकायत के संबंध में जांच करेगी।
उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत परसेल में व्यापक पैमाने पर अनियमित्ता की गई जिसमें वर्ष 2020-21 में पूर्व सरपंच के समय स्वीकृत बड़ी माई सामुदायिक भवन राशि 13 लाख मनरेगा कन्वरजेंशन की प्राथमिक राशि 5 लाख रूपये स्वीकृत किये गये थे । एक वर्ष पहले प्राथमिक निर्माण कार्य किया गया लेकिन उक्त आज भी अपूर्ण है और उक्त कार्य अधूरा पड़ा है लेकिन राशि पूरी आहरित कर ली गई। साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि जल एवं सफाई के नाम पर राशि लगातार आहरित की जा रही है लेकिन सफाई के आभाव में गांव में जगह जगह कचरे के ढ़ेर लगे हुये है, जबकि पंचायत पोर्टल में संपूर्ण राशि के बिल फर्जी वेंडरों के माध्यम से लगवाये जा रहे है।
16 लाख के गबन का भी आरोप
सौंपी गई शिकायत में ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य के द्वारा 16 लाख की राशि 6 माह पूर्व ग्राम पंचायत परसेल को दी गई थी जिसका कार्य प्रारंभ नहीं कराया गया एवं ग्राम पंचायत के खातें से राशि निकालकर गबन कर लिया गया है। आगे ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व सरपंच के द्वारा पंचायत के खातों में प्रभार के समय जो राशियां चार्ज में दी गई थी उनका भी कोई कार्य नहीं कराया गया लेकिन पंचायत के खाते से राशि निकालकर बंदरबांट कर लिया गया है।
अब कलेक्टर से आस
ग्रामीणों ने बताया कि इस संबंध में पूर्व में भी कई शिकायतें दी गई थी जिसमें किसी तरह की कोई जांच नहीं की गई थी जिस कारण से सरपंच राजेन्द्र खरे के हौसले और बुलंद हो गये थे और सरपंच एवं सचिव ने जमकर आर्थिक अनियमित्ता की। सरपंच की कार्यप्रणाली से विवष होकर अब ग्रामीणों ने कलेक्टर जनसुनवाई में संपूर्ण तथ्योंं को लेख कर शिकायत दी है साथ ही जनपद सीईओ के द्वारा इस संबंध में जांच टीम भी गठित कर दी गई है।
चीफएडिटर:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी