ड्रोन प्रशिक्षण देकर युुवाओं के हौसलों को उडान देने की पहल करने वाला कटनी देश का पहला जिला
प्रोजेक्ट पंख से कटनी के युवा ड्रोन तकनीक में होंगे सिद्धहस्त
जिले के युवाओं को ड्रोन तकनीक में दक्ष करने कलेक्टर श्री प्रसाद का अभिनव नवाचार है प्रोजेक्ट पंख
कटनी (04 सितंबर ) - दुनिया भर में ड्रोन तकनीक के उपयोग का प्रचलन बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में कटनी जिले ने भी ड्रोन तकनीक के अभिनव नवाचार को अपनाकर युवाओं के लिए सृजन और तकनीकी ज्ञान के माध्यम से भविष्य निर्माण के लिए प्रोजेक्ट पंख के तहत जिले के युवाओं को ड्रोन के विविध उपयोगों एवं तकनीकी कौशल का आधारभूत प्रशिक्षण देकर तकनीक की मुख्य धारा मे जोड़ने की अनूठी पहल की है।
कलेक्टर अवि प्रसाद की विशेष पहल पर जिले में लागू होने जा रहे ‘‘प्रोजेक्ट पंख’’ से युवाओं को तकनीक के क्षेत्र में नई और ऊॅंची उडान का हौसला मिलेगा।
कटनी जिले को ड्रोन सेक्टर में प्रशिक्षित मानव संसाधन का हब बनाने की दिशा में कलेक्टर श्री प्रसाद द्वारा किया जा रहा यह अभिनव प्रयास है। ऐसा करने वाला कटनी प्रदेश ही बल्कि नहीं देश का संभवतः पहला जिला है। जहां जिला खनिज प्रतिष्ठान और ई- गवर्नेंस समिति की सहभागिता से यह नवाचार किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री प्रसाद ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में ’’प्रोजेक्ट पंख’’ के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जिले के युवाओं को इस क्षेत्र में रोजगार के बहुआयामी अवसरों हेतु पूर्णतः तैयार रखने हेतु एक ऐसी बहुउद्धेशीय योजना की जरूरत महसूस की गई जिससे युवाओं को न केवल ड्रोन तकनीक का आधारभूत प्रशिक्षण मिले, बल्कि इंड्रस्ट्री की जरूरत के मुताबिक उन्हे इस क्षेत्र मे कार्य करने हेतु प्रेरित करने का भी माध्यम बन सके। इसके लिए जिले में उच्च गुणवत्ता युक्त, आधुनिक संसाधनों से लेस ड्रोन लैब व क्लास रूम भी तैयार कराया जायेगा।
8 सितंबर से किया जा सकेगा आवेदन
प्रोजेक्ट पंख के तहत 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके,न्यूनतम 12वीं एवं समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण और ड्रोन क्षेत्र में कैरियर बनाने हेतु युवा इस प्रशिक्षण हेतु 8 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकेंगे। आवेदक को कटनी जिले का मूल निवासी होना अनिवार्य होगा।
इन चार स्थानों पर दे सकेंगे आवेदन
प्रोजेक्ट पंख के तहत इच्छुक आवेदक अपनें आवेदन चार स्थलों पॉलिटेक्निक कॉलेज, आईटीआई कॉलेज, शासकीय महिला महाविद्द्यालय एवं शासकीय तिलक कॉलेज कटनी से आवेदन प्रपत्र प्राप्त कर भरे हुए आवेदन इन्ही निर्धारित स्थानों में दस्तावेजों सहित जमा कर सकेंगें। प्राप्त आवेदनों को क्रमवार स्क्रूटनी कर प्रशिक्षणार्थियों का चयन कर बैच तैयार करने का कार्य जिला स्तरीय समिति द्वारा किया जाएगा। समिति द्वारा चयनितों को ही प्रशिक्षण दिया जायेगा।
सौ दिवसीय होगा प्रशिक्षण
प्रोजेक्ट पंख के तहत छात्रों को 100 दिवसों के नियमित क्लासरूम प्रशिक्षण के माध्यम से ड्रोन तकनीक की आधारभूत जानकारी, डीजीसीए द्वारा जारी ड्रोन रुल और दिशा - निर्देशों की विस्तृत जानकारी, ड्रोन असेंबलिंग और डिस-असेंबली लेवल का लाइव प्रैक्टिकल सेशन, एयरोडायनामिक्स एवं ड्रोन उड़ान के मूलभूत सिद्धांत, ड्रोन की बनावट एवं उसके विभिन्न पार्ट्स, ड्रोन की सरंचना, मरम्मत एवं रखरखाव का प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही साथ प्रैक्टिकल सेशन में ड्रोन उड्ड्यन के हैण्ड्सऑन सेशन आयोजित कराये जाएंगे ।
डी.एम.एफ मद से 1 करोड रूपये की मंजूरी
कलेक्टर श्री प्रसाद ने प्रोजेक्ट पंख के लिए जिला खनिज प्रतिष्ठान मद से करीब एक करोड़ रूपये की प्रशासकीय मंजूरी प्रदान की है। इसके तहत कुल 485 छात्रों को प्रशिक्षित किये जाने हेतु प्रति छात्र रूपये 20 हजार 580 रूपये व्यय होगा। जिसके तहत उच्च कोटि का क्लास रूम एवं हैण्ड्सऑन प्रशिक्षण प्रदान किये जाने हेतु तकनीकी क्रियांवयन एजेंसी के रूप में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार की मिनी रत्न कंपनी ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड़ नई दिल्ली की सेवाएं ली जाएंगी, जो कि प्रशिक्षण सामग्री, प्रशिक्षण संचालन, अनुभवी प्रशिक्षक, फर्नीचर, स्मार्ट क्लास का निर्माण, लैब निर्माण, ड्रोन एवं आवश्यक अन्य वस्तुओं की उपलब्ध्ता हेतु उत्तरदायी होगी।
इस दौरान सी.ई.ओ जिला पंचायत श्री शिशिर गेमावत, श्री अवधेश पंडित जनरल मैनेजर एवं सेक्रेटरी टू द बोर्ड बेसिल नई दिल्ली, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार की मिनी रत्न पीएसयू ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंस्ल्टेंट्स इंडिया लिमिटेड नई दिल्ली एवं जिला ई गवर्नेस प्रबंधक सौरभ नामदेव की उपस्थिति रही।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी