समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा पर शासकीय माध्यमिक कनकने विद्यालय परिसर पर बच्चों के बीच लगाया विधिक साक्षरता शिविर

 समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा पर शासकीय माध्यमिक कनकने विद्यालय परिसर पर बच्चों के बीच लगाया विधिक साक्षरता शिविर

समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा हिन्दी पखवाड़ा पर शासकीय माध्यमिक कनकने विद्यालय परिसर पर बच्चों के बीच लगाया विधिक साक्षरता शिविर

कटनी:-जिला न्यायालय प्रधान जिला सत्र न्यायधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय धरमिंन्दर सिंह राठौड जी के निर्देशानुसार एंव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण माननीय सचिव न्यायधीश निलेश कुमार जीरैती एंव जिला विधिक सहायता अधिकारी माननीय अनुज कुमार चंदसोरिया जी के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण भारत वर्ष में आजादी  का अमृत महोत्सव के तहत हिन्दी पखवाड़ा चल रहा है इसी संदर्भ पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा घंटाघर कनकने शासकीय माध्यमिक विद्यालय पर बच्चों के बीच बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मिलकर विधिक साक्षरता शिविर आयोजित कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विद्यालय के प्राचार्य उमेश गर्ग एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती प्रभा परौहा ने की विशिष्ट अतिथि के रूप में समस्त विद्यालय की शिक्षिकाओं की गरिमामय उपस्थित में प्रांरभ हुआ 
उक्त अवसर पर समाजसेवी व अधिवक्ता रेखा अंजू तिवारी द्वारा बच्चों को हिन्दी का महत्व समझाते हुए बताया कि  हमारी हिन्दी ही हम सबकी पहचान है और विविधताओं से भरे इस भारत देश में लगी भाषाओं की फुलवारी है,इनमें हमको सबसे प्यारी, हमारी राष्ट्र भाषा हिंदी है और उपस्थित सभी लोगों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के तहत कुछ निःशुल्क हेल्पलाइन नंबर 15100 पर काल कर विधिक सहायता प्राप्त करे और बच्चों से संबंधित चाइल्ड लाइन नंबर 1098,,,पुलिस सहायता हेतु 100,महिला घरेंलू हिंसा अधिनियम  1090,की विस्तार पूर्वक जानकारी दी,,,इस अवसर पर घंटाघर कनकने शासकीय माध्यमिक विद्यालय की सारिका खरे,अनीता तिवारी, रंजनी गुप्ता,,पलक, राजू, मंटू, आरती आदित्य,अंशुल राजगौरव विक्की,सोनू,अरविन्द सहित की उपस्थित में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ


संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी

Post a Comment

Previous Post Next Post