शासकीय जमीन पर कब्जा,लोहे के कालम होने लगे खड़े
नायब तहसीलदार ने कब्जाधारी को जारी किया नोटिस, उमरियापान के अँधेलीबाग खेल मैदान के समीप का मामला
उमरियापान:- उमरियापान के अँधेली बाग खेल मैदान के समीप शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने का मामला सामने आया है।उमरियापान नायब तहसीलदार ने कब्जा करने वाले को नोटिस जारी कर कार्य में रोक लगाई है। इसके बाद भी कब्जाधारी के द्वारा शासकीय जमीन पर काम कराया जा रहा है।हासिल जानकारी के मुताबिक उमरियापान पटवारी हल्का न.17 के खसरा न.780 के अंश भाग में प्रकाश सोनी पिता शंकर सोनी के द्वारा कब्जा किया गया है। जिसकी शिकायत उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य ने राजस्व अधिकारियों को दिया।हालांकि की शिकायत के बाद उमरियापान नायब तहसीलदार आशीष चतुर्वेदी ने राजस्व निरीक्षक रामस्वरूप परौहा से मामले की जांच कराई। राजस्व निरीक्षक ने जांच में पाया कि शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा किया गया है।प्रकाश सोनी ने ख.न.780 के अंश भाग में कब्जा करके गढ्ढे करवाकर पौधे लगाये। तार फेंसिंग कर सरकारी जमीन से रास्ता भी बनाया गया।जांच के दौरान आरआई को कब्जाधारी प्रकाश सोनी ने बताया कि उक्त भूमि पट्टे पर मिली है। राजस्व निरीक्षक ने जांच प्रतिवेदन में बताया कि ख. न.780 के किसी भी भाग में कब्जाधारी का नाम दर्ज नहीं है। उन्होंने कार्रवाई का प्रतिवेदन नायब तहसीलदार को भेजा है।
इनका कहना है:- अँधेली बाग खेल मैदान के समीप शासकीय जमीन पर कब्जा किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई हैं। आरआई से मामले की जांच कराई गई है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद कब्जा करने वाले को नोटिस जारी किया गया है। आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। :- आशीष चतुर्वेदी,नायब तहसीलदार उमरियापान
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी