बरही नगर में पवन अखाड़ा छिदिया टोला एवं दर्पण समिति के संयुक्त तत्वाधान में ऐतिहासिक इनामी दंगल का आयोजन
कटनी:-हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी हरियाली तीज तीजा के अवसर पर मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही नगर में पवन अखाड़ा छिंदिया टोला एवं दर्पण रंग समिति के संयुक्त तत्वाधान में एतिहासिक विशाल इनामी दंगल का आयोजन 18 सितम्बर 2023 को अयुजित किया गया | कार्यक्रम में हजारो की संख्या में मौजूद दर्शको ने विशाल इनामी दंगल का आनंद उठाते हुए पहलवानों का उत्साह वर्धन किया, पवन अखाड़े की ओर से दंगल में भाग लेने वाले सभी पहलवानों को प्रमाण-पत्र एवं विजयी पहलवानों को सील्ड एवं पुरुष्कार राशि प्रदान की गई | दंगल में भाग लेने के लिए देश भर से पहलवानों को आमंत्रित किया गया था जिसमे से बजरंग अखाड़ा सिवनी, गिरधर अखाड़ा जबलपुर एवं भोपाल, कटनी, कानपुर, मंडला, बनारस ,सागर, बुधनी ,शहडोल, एवं दिल्ली जैसे महानगरो से भी पहलवानों ने हिस्सा लिया आयोजन में दर्पण रंग समिति बरही एवं जन अभियान परिषद् बरही का सहयोग रहा | कार्यक्रम के सयोजक श्रावण कुमार सोनी ने बताया की इस कार्यक्रम का आयोजन 1991 में तत्कालीन पार्षद एवं मेरे बड़े भाई राजकुमार सोनी द्वारा कराया गया था तभी से ग्रामवासी एक परंपरा की भाती हर वर्ष तीजा के दिन हर्ष उल्लास से विशाल इनामी दंगल का आयोजन करते है | कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय सतेन्द्र पाठक जी के साथ बरही नगर के अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल जी, पूर्व अध्यक्ष सतीश तिवारी जी, एवं नगर के वरिष्टगण लालजी मिश्रा जी ,रजनीश नामदेव, पी डी ताम्रकार तथा पवन अखाड़ा के सदस्य अरविंद मिश्रा, अजय शर्मा, कैलाश कचेर, संजय बर्मन, पुरसोत्तम रैदास, दिलीप सोनी, मुकेश खटिक, अमित बिलौन्हा, राहुल केवट, विकाश सिंह ,बुद्धू रजक, रामजतन मल्लाह ,मंगल चक्रवर्ती, संतोष दुर्वेदी, श्याम सुंदर काछी एवं दर्पण रंग समिति के कलाकार दुर्गेश सोनी, हरीश भारती, जवाहर बर्मन, वंशरूप चौधरी, प्यारेलाल कोल, शानू वंसकार, शिवम् रजक एवं समस्त वार्ड पार्षद उपस्थित रहे | कार्यक्रम में उद्घोषक श्री जगदीश गांधी एवं कृष्ण कुमार श्रीवास्तव की सराहनीय भूमिका रही साथ ही पुलिस प्रशासन, नगर परिषद बरही एवं पत्रकार बंधुओ का सहयोग सराहनीय रहा |
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी