सिलोड़ी की बेटी ने किया सिलोड़ी का नाम रोशन

सिलोड़ी की बेटी ने किया सिलोड़ी का नाम रोशन

सिलोड़ी की बेटी ने किया सिलोड़ी का नाम रोशन


अंकिता बर्मन को मध्यप्रदेश  प्रदूषण मंडल में केमिस्ट पद  पर मिली नियुक्ति 

 सिलौंडी : सिलौंडी की होनहार बेटी अंकिता बर्मन को आज प्रदूषण नियंत्रण  बोर्ड जबलपुर में केमिस्ट पद पर नियुक्ति मिली । अंकिता बर्मन ने पी एस सी का कठिन परीक्षा पास कर इंटरव्यू में अच्छे अंक कर पूरे सिलौंडी क्षेत्र का नाम रोशन किया है ।  अंकिता बर्मन  ग्राम पंचायत सिलौड़ी  की सरपंच पंचो संतोष कुमार   एवँ जनशिक्षक संतोष बर्मन की बेटी है ।  अंकिता बर्मन ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से स्नातक किया है । स्नातक परीक्षा में टॉप में आने के कारण विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल भी मिल चुका है । अंकिता बर्मन की प्रारंभिक शिक्षा सिलौंडी में हुई है । क्षेत्र की  होनहार बेटी अंकिता बर्मन   को कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड जबलपुर में केमिस्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्त होने पर  मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री मोती कश्यप ,बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह , जिला पंचायत सदस्य कविता पंकज राय ,  जिला पंचायत सदस्य अजय गोटियां ,भाजपा बड़वारा प्रत्याशी धीरेंद्र सिंह ,

पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष डॉ सुशील राय ,उपसरपंच राहुल राय ,  जनपद सदस्य माधुरी रवि अवस्थी ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुरेश राय ,मंडल अध्यक्ष डॉ प्रशान्त राय , पूर्व सरपंच सिलौंडी डॉ मनमोहन राय ,पूर्व उपसरपंच प्रहलाद सेन ,पूर्व उपसरपंच कमलेश राय ,समाज सेवी रवि हल्दकार ,सिलौंडी सचिब कुंज बिहारी चनपुरिया , खम्हरिया सरपंच अनिल बागरी ,मंडल महामंत्री मनीष बागरी ,मंडलम नीरज राय ,युवा कांग्रेस मंडलम रवि अवस्थी ,पत्रकार धीरज जैन  सिलौंडी पंचायत के सभी पंच गण एवं समस्त पंचायत कर्मियों ने शुभकामनाएं दी है ।

संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post