जावेद भाई की उपस्थिति मेंसमाजवादी पार्टी द्वारा एसपी कार्यालय का घेराव जमुनिया खदान में डूबने से दो बच्चों की मौत खदान का पट्टा निरस्त करने के संबंध में
कटनी:-ज्ञापन सोपा जाएगा आंदोलन का नेतृत्व जावेद भाई जिला अध्यक्ष सपा करेंगे मोहम्मद शकील प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी अर्थ शिक्षक सभा राजू गुप्ता जिला अध्यक्ष समाजवादी मजदूर सभा कमलेश भूमिया समाजवादी जनजाति सभा विष्णु प्रसाद सन खरे जिला अध्यक्ष अनुसूचित जाति सभा लललू प्रसाद पटेल जिला अध्यक्ष समाजवादी पिछड़ा वर्ग सभा दूसरी कुंती कोल कॉल जनपद सदस्य जिला अध्यक्ष समाजवादी महिला सभा मनोज दुबे जिला अध्यक्ष मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड प्रकाश यादव प्रभु सिंह धुर्वे बलवीर सिंह रघुवीर सिंह मेवालाल पटेल सुदामा यादव नारायण पटेल वसीम बैग मोहम्मद फैज डॉक्टरसरदार मंसूरी जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा श्री चंद कॉल जवाहर कॉल गीताबाई आदिवासी कुसुंबी आशाबाई संगीता यादव परवीन बेगम जैनिया बानो मिथिलेश बाई यशोदा बाई कैलाश चौधरी शांति बाई प्रमुख नेताओं ने जागरूक जनता से अपील की है भाजपा सरकार में हो रहे आदिवासियों पर अत्याचार के विरुद्ध में एक होकर आंदोलन को मजबूत करें और श्री बालवीर सिंह को न्याय दिलाने का काम किया जाए