जिले में ग्राम ग्राम भ्रमण कर रहा विकास रथ

 जिले में ग्राम ग्राम भ्रमण कर रहा विकास रथ

जिले में ग्राम ग्राम भ्रमण कर रहा विकास रथ

लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को करा रहा अवगत

कटनी:- (23 सितंबर )- सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं से आमजन को अवगत कराने के लिये शासन द्वारा भेजे गए दो प्रचार रथों का गाँव-गाँव में भ्रमण किया जा रहा है। इसी कडी में शनिवार को विकास रथ द्वारा विधानसभा बहोरीबंद के विभिन्न ग्रामों घिनोची, अमगवा, पाली, गुजरी कला गुर्जी खुर्द लालपुरा, बारगवा, चरगवान, बरजी , नैगवा, कुड़ई, सूखा,रामपुर, बाकलेहटा का भ्रमण किया। इसी तरह एक अन्य विकास रथ के माध्यम से विधानसभा विजयराघवगढ़ के उरदानी, पड़रिया, कुंदरेही, चपना, चपना, हथौड़ा एवं पथरहटा आदि ग्रामों का भ्रमण किया।

            विकास रथों के भ्रमण के दौरान शासन की विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी गई। रथ में लगी रंगीन एलईडी के माध्यम से एक घंटे की विभिन्न वीडियो फिल्म और गाने दिखाये गए। एक घंटे के वीडियो में सबसे पहले जिले के विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई जा रही है। इसके बाद क्रमशः रघुवीर यादव द्वारा गाया गया मध्यप्रदेश गान, मध्यप्रदेश पर आधारित फिल्म तब और अब मध्यप्रदेश में केन्द्र सरकार की योजनाएँ तब और अब अद्भुत मध्यप्रदेश, जन सरोकार वंदे-मध्यप्रदेश, महिला सशक्तिकरण, लाडली बहना सेना कृषि और सिंचाई, स्व-सहायता समूह और सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्म का प्रदर्शन किया गया।

        इस दौरान अनिल जाटव उपयंत्री, अनिल कुमार चक्रवर्ती बीईओ, कृषि विभाग, आनंद उसरेठे उपयंत्री एवं सेक्टर पी.सी.ओ, आलोक पटेल उपयंत्री, पी.एस.बागरी सहित संबंधित ग्रामों के ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सहायक, पटवारी, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ता की उपस्थिति रही।


संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी

Post a Comment

Previous Post Next Post