- कुण्डम परियोंजना को मिली बड़ी सफलता, सगौन की कटाई करने वाले आये गिरफ्त में
- ढीमरखेड़ा - कुण्डम परियोंजना मण्डल जबलपुर के अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र रामपुर के बीट अतरिया में विशेष गश्ती के दौरान एक टाटा 407 वाहन में 12 नग सगौन के लठ्ठे अवैध रूप से परिवहन करना पाया गया। जिसमें लिप्त आरोपी रमाकांत सिह वल्द जयराम सिह और निरंजन प्रसाद कोल वल्द मकोली दोनों निवासी अतरिया को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी हैं, प्रकरण में एक आरोपी फरार हैं। उक्त कार्यवाही में लोकेश सिह ठाकुर वनरक्षक, राहुल सेन क्षेत्ररक्षक , राजबहादुर सिह, रामकिशोर बर्मन, कोदू सिह, राधेलाल बर्मन, रामस्वरूप बर्मन की रही उपस्थिती।
- संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी