देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 73 में पखवाड़े जन्म दिवस पर
कटनी:-24 सितंबर को निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया है अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर वीरेंद्र खपरिया ने बताया कि इस शिविर में लाभ लेने के लिए कम से कम 2 00से300 तक की तक संख्या में मैरिज उपस्थित होने की बात कही
देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी के 73 वे जन्म दिवस के उपलक्ष्य पर चिकित्सा प्रकोष्ठ कटनी व माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल कटनी के सौजन्य से निःशुल्क महाशिविर का आयोजन किया जा रहा है उस शिविर में उपलब्ध सुविधाएँ जैसे निःशुल्क बी.पी. शुगर कि जाँच ब्लड टेस्ट में 50% तक कि छूट एवं दवाइयां भी निःशुल्क और किसी भी प्रकार ऑपरेशन में विशेष छूट दी जायेगी जिसे लोगों को हर तरह कि जानकारी अवगत कराते हुए माँ लक्ष्मी हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉ. वीरेन्द्र खम्परिया जिला संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर लोगों को जानकारी शिविर की जन-जन तक पहुंचे और शासन की योजनाओं का लाभ उठाएं है जिससे आज चिकित्सा के क्षेत्र में कई तरह कि योजना संचालित हो रही है । पत्रकारों से बात करते हुए डॉक्टर वीरेंद्र खपरिया ने बताया की शासन की कई ऐसी योजनाएं हैं जो लोगों तक पहुंची नहीं पाती और मेरा तो यह उद्देश्य था कि पत्राचार के माध्यम से जन-जन तक योजनाओं के बारे में जानकारी पहुंच सके
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से श्याम लाल सूर्यवंशी