सिहोरा की 54 ग्रामपंचायतों में ग्रामीणों द्वारा सिहोरा जिला के लिए हुआ प्रदर्शन
सिहोरा - सिहोरा जिला की लड़ाई अब संपूर्ण सिहोरावासियो के लिए अपनी जन्मभूमि के सम्मान का विषय बन गया है।लक्ष्य जिला सिहोरा आंदोलन समिति के आह्वान पर विगत रविवार और सोमवार को सिहोरा विधानसभा की 60 ग्रामपंचायतो में से 54 ग्रामपंचायतों में नारेबाजी के साथ प्रदर्शन हुए।प्रदर्शन के अंत में शाम को समिति के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के नाम सिहोरा एसडीएम को ज्ञापन पत्र सौंपा।
इन ग्राम पंचायतों में हुए प्रर्दशन -
संपूर्ण सिहोरा विधानसभा की 60 ग्राम पंचायत में सिहोरा जिला की मांग को लेकर प्रदर्शन का आह्वान किया गया था ।इनमें से 54 ग्राम पंचायतों द्वारा अपने ग्राम में ही धरना प्रदर्शन किया गया है। इन ग्राम पंचायतों में जुनवानी, घाट सिमरिया, जुझारी, कछपुरा, गोसलपुर धरमपुरा,देवनगर, गांधीग्राम, हृदय नगर,आलगोडा, रमखिरिया, अगरिया, टिकरिया, पौड़ी खुर्द ,रानीताल, घुटना, सिलुआ, बेला, कटरा खमरिया, फनवानी, नुंजी, सरोली, प्रतापपुर, मझगवां, खितौला खंपरिया, खिरहनी कला, सेलवारा, दरौली, बुढरी,सिंघुली, भंडरा, केवलारी,गुनहरु, मोहसाम, कुर्रो, हरगढ़ ,पड़रिया, ढकरवाह, कुशयारी, बुधुआ, भाटादोन,कचनारी,घुघरी नवीन, मढ़ा परसवाड़ा, खबरा, कुम्ही सतधारा, देवरी लमतरा शामिल रहे।
फोटो और वीडियो जारी किए -
समिति ने सिहोरा की 54 ग्राम पंचायतों में सिहोरा जिला की मांग को लेकर हुए प्रदर्शन के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर जारी किए है।समिति ने एसडीएम सिहोरा को सौंपे ज्ञापन में भी इन फोटोग्राफ की कागज प्रति संलग्न की है।
जारी रहेगा आन्दोलन -
समिति ने मुख्यमंत्री के नाम प्रेषित ज्ञापन में सिहोरा के जिला बनने तक आंदोलन को जारी रखने का ऐलान किया है।समिति ने आने वाले समय में आमरण अनशन और पूर्ण बंद की चेतावनी भी दी है।
एसडीएम को ज्ञापन सौंपते समय समिति के संतोष पाण्डेय, कृष्ण कुमार कुरारिया, विकास दुबे, अनिल जैन, सुशील जैन राजभान मिश्रा, नवीन शुक्ला, आशीष तिवारी, आनंदमणि त्रिपाठी, ऋषभ द्विवेदी, रामशंकर चौरसिया, अनेक तिवारी, कन्हैया बड़गैयाँ, कान्हा पाण्डेय, प्रदीप दुबे, रामजी शुक्ला, मोहन सोंधिया, लकी सेन, नत्थू पटेल मौजूद रहे।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी