चोरो पर पुलिस का सिकंजा,चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवर कीमत लगभग 50.000 आरोपी से किया जप्त

 चोरो पर पुलिस का सिकंजा,चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवर कीमत लगभग 50.000 आरोपी से किया जप्त

चोरो पर पुलिस का सिकंजा,चोरी का मशरूका सोने चांदी के जेवर कीमत लगभग 50.000 आरोपी से किया जप्त

ढीमरखेड़ा:-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कटनी अभिजीत रंजन ( भा.पु. से ) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियों एंव थाना प्रभारियों को सुने घरों में चोरी करने वालो की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है । श्रीमान के आदेश के परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक महोदय मनोज केडिया भा.पु.से ) श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय पुलिस स्लीमनाबाद  अखिलेश गौर  के मार्ग दर्शन में एवं थाना ढीमरखेडा की पुलिस स्टाफ द्वारा 1 आरोपी को गिरफतार किया जिनके कब्जे से चोरी के सोने चांदी के जेवर किमती 50000 बरामद किया गया है । थाना प्रभारी ढीमरखेडा मो . शाहिद ने बताया कि आज दिनांक 19.09.23 को 14:46 बजे प्रार्थी प्रतिपाल सिंह पिता पहलवान सिंह उम्र 36 साल निवासी ग्राम सलैया विचुआ के द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 17.08.23 के सुबह 11 बजे अपने पत्नि के एक छोटे लड़के तिलकराज के साथ तेरवही के कार्यक्रम में दियागढ़ गया था मेरा बेटा पुष्पराज उम्र 17 साल एंव उदयराज उम्र 13 साल घर में थे जो दोपहर करीब 03 बजे करीब मेरा बडा लडका पुष्पराज फोन करते बताया कि उदयराज स्कूल गया था मैं घर में था लेटिंग लगी थी तो वह घर में ताला लगाकर तलाब गया था वापस आया तो घर का ताला टूटा था और आगे कुछ नहीं बताया तब मैंने दूसरे दिन दिनांक 18.08.23 को शाम 05 बजे अपने पत्नि एवं बच्चे के साथ घर पहुंचा तो घ्जर के अंदर जाकर चैक किया तो पेटी में रखी मेरी पत्नि के चांदी के पैरों के पाया चांदी की बिछिया चांदी की हाथ की मेंहदी चांदी का डोरा सोने की लाकेट सोने की नाक की लोग को कोई अज्ञात चोर के द्वारा दिन के समय चोरी कर ले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर त्वरित कार्यवाही कर विवेचना दौरान 24 घंटे के अंदर आरोपी अर्जुन सिंह गौंड पिता सिमाली गोंड उम्र 25 साल निवासी ग्राम सलैया विचुआ से कडाई से पूछताछ किया गया जो जुर्म करना स्वीकार किया गया एव स्वय द्वारा चोरी का जेवर को पेश किया गया जिसे जप्त कर आरोपी को गिरफतार कर माननीय न्यायालय ढीमरखेडा के समक्ष पेश किया गया है जो माननीय न्यायालय द्वारा जिला जेल वास्ट दिया गया जिसे जिला जेल कटनी में निरूद्ध किया गया है । उल्लेखनीय भूमिका - उपरोक्त आरोपी की गिरफतार करने में एक चोरी का मशरूका बरामद करने में निरीक्षक मो . शाहिद सउनि जयचंद उईके सउनि मनोज कुडापे आर . 608 पंकज सिंह आर 479 अजय धुर्वे की सराहनीय भूमि रही है ।


रिपोर्टर:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी

Post a Comment

Previous Post Next Post