ढीमरखेड़ा पुलिस को मिली बड़ी सफलता,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त, 2 अलग अलग आरोपीयों के कब्जे से 2 किलो 100 ग्राम गाँजा किया जब्त,
ढीमरखेड़ा - थाना प्रभारी ढीमरखेड़ा मोहम्मद शाहिद खान ने बताया कि, दिनांक 10.09.2023 को, सूचना प्राप्त होने पर थाने के स्टाफ द्वारा, ग्राम सनकुई प्राथमिक शाला के सामने रोड में खड़े युवक को, घेरा बंदी कर पकड़ा गया, जिससे नाम पूछने पर,अपना नाम राजकुमार उर्फ रोहित,पिता मथुरा पटैल उम्र 28 साल, निवासी ग्राम कुशयारी थाना मझगंवा, जिला जबलपुर का होना बताया, जिसकी मोटर साइकिल की तलाशी लेने पर, मोटर साइकिल की डिक्की में चौकडी से, नारंगी एवं सफेद रंग के थैला में, एक खाखी कलर के कागज से लिपटा एवं उसमे टेप लगा हुआ मिला, एनडीपीएस एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए,तौल करने पर 1 किलो 500 ग्राम गांजा जप्त किया गया,वहीं ग्राम देवरी बिछुआ रोड के किनारे, खडे एक और युवक को,पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिसका नाम अंबिका पिता कुंवरलाल बर्मन,उम्र 36 वर्ष निवासी देवरी, जिसकी तलासी लेने पर हाँथ में लिए प्लास्टिक की थैली में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, जिस पर भी पुलिस द्वारा, एनडीपीसी एक्ट प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुए,तौल करने पर 600 ग्राम गाँजा होना पाया गया,दोनों आरोपियों के विरुद्ध, धारा 8/20एनडीपीसी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई,जिसमें,मुख्य भूमिका निरीक्षक मोहम्मद शाहिद खान,उप निरीक्षक एम. एल. करण,सहायक उप निरीक्षक जयचंद उईके, सहायक उप निरीक्षक मनोज कुडापे, पंकज सिंह, अजय सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी