सिहोरा न्यायालय में नवागत न्यायाधीश अजय उईके का स्वागत एवं रेश्मा खातून का विदाई समारोह सम्पन्न।

 सिहोरा न्यायालय में नवागत न्यायाधीश अजय उईके का स्वागत एवं रेश्मा खातून का विदाई समारोह सम्पन्न।

सिहोरा:

अधिवक्ता संघ के सभागार मैं आज शाम 3:30 बजे अधिवक्ता संघ सिहोरा के सभागार में एक गरिमामयी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें नवागत न्यायाधीश अजय उईके का स्वागत एवं सिहोरा न्यायालय से जाबरा स्थानांतरित न्यायाधीश रेश्मा खातून का विदाई समारोह सम्पन्न हुआ।  

इस अवसर पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस एवं उपस्थित पदाधिकारीगण द्वारा अजय उईके का आत्मीय स्वागत किया गया। वहीं विदाई समारोह के अंतर्गत रेश्मा खातून को पुष्पगुच्छ भेंट कर भावभीनी विदाई दी गई।  

इस गरिमामयी कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रविदीप सिंह बैस, उपाध्यक्ष मुकेश मिश्रा, सचिव आनन्दमणि त्रिपाठी, सहसचिव आशीष बयौहार, ग्रंथालय प्रभारी आलोक बयौहार, कोषाध्यक्ष सुनील पटेल, कार्यकारिणी सदस्य आनन्द पटेल, अभय नारायण मिश्रा, उत्तम सोनी, साकेत पिण्डहा, रविशंकर पटेल तथा संघ के वरिष्ठ सदस्य राममिलन पटेल, रवि गुप्ता, रामगोपाल पटेल, रमेश पटेल सहित अन्य कई अधिवक्तागण उपस्थित रहे।  

कार्यक्रम में अधिवक्ता संघ के अधिकांश सदस्य उपस्थित रहे एवं सभी ने अपने विचार साझा करते हुए दोनों न्यायाधीशों के कार्यकाल की सराहना की तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


प्रधान संपादक:अज्जू सोनी, ग्रामीण खबर mp,
संपर्क सूत्र:9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post