समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों का एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला संपन्न।
कटनी:
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद, जिला कटनी द्वारा दिनांक 28 फरवरी 2025 को समृद्धि योजना अंतर्गत स्वैच्छिक संगठनों के लिए एकदिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सभागार में किया गया।
कार्यशाला का शुभारंभ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर जिला पंचायत के उपाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने स्वैच्छिक संगठनों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि समाज सेवा हमारा नैतिक दायित्व है और जन अभियान परिषद के माध्यम से इस दिशा में कार्य करना एक सराहनीय पहल है।
कार्यक्रम का प्रथम चरण:
कार्यशाला के प्रथम चरण में जिला समन्वयक डॉ. तेज सिंह केशवाल ने मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने समृद्धि योजना के उद्देश्यों, इसके तहत संचालित गतिविधियों एवं समाज में इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि अशोक विश्वकर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि स्वैच्छिक संगठनों के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने उपस्थित संगठनों से आह्वान किया कि वे अपनी सहभागिता को और अधिक सशक्त बनाएं एवं जन अभियान परिषद के साथ मिलकर समाज कल्याण के कार्यों को गति दें।
कार्यक्रम का द्वितीय चरण:
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में विभिन्न विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए गए:
-विवेकानंद सोसाइटी फार अपलिफ्टमेंट के सचिव मोहन दास नागवानी ने स्वैच्छिक संगठनों की संरचना एवं प्रबंधन पर अपने विचार प्रस्तुत किए। उन्होंने संगठनों की प्रभावी संचालन प्रणाली, नेतृत्व क्षमता और समाज में उनकी भूमिका पर विस्तार से चर्चा की।
-मानव जीवन विकास समिति के सचिव निर्भय सिंह ने स्वैच्छिक संगठनों के पंजीयन से संबंधित महत्वपूर्ण अधिनियमों एवं कानूनी प्रक्रियाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक मजबूत संगठनात्मक ढांचा कैसे तैयार किया जाए और इसे कानूनी रूप से कैसे संरक्षित किया जाए।
-सामाजिक कार्यकर्ता एवं अधिवक्ता भगवान दास राठौर ने आदर्श ग्राम की परिकल्पना पर व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे एक गांव को आत्मनिर्भर और विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया जा सकता है।
-जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के प्रबंधक राजेश कुमार पटेल ने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के महत्व को समझाते हुए बताया कि कैसे कंपनियां सामाजिक कल्याण के लिए अपने संसाधनों का उपयोग कर सकती हैं। उन्होंने विभिन्न कंपनियों द्वारा संचालित CSR गतिविधियों का उदाहरण देते हुए संगठनों को इसमें सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का अंतिम चरण:
कार्यशाला के अंतिम चरण में जिला उद्योग एवं व्यापार केंद्र के महाप्रबंधक दिनेश मर्सकोले ने उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने उद्यमिता विकास, स्वरोजगार योजनाओं और सरकारी सहयोग के विषय में जानकारी देते हुए उपस्थित संगठनों से इन योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया।
अंत में कार्यशाला में भाग लेने वाले स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने संगठनों को समाज कल्याण के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए बधाई दी एवं भविष्य में और अधिक प्रभावी कार्य करने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का सफल संचालन जन अभियान परिषद कटनी के विकासखंड समन्वयक बालमुकुंद मिश्र ने किया एवं उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त किया।
उल्लेखनीय उपस्थिति:
इस कार्यशाला में गायत्री परिवार के जिला समन्वयक प्रफुल्ल कुमार सोनी, विकासखंड समन्वयक अरविंद शाह, बबीता शाह, आरती गुप्ता, नंदिनी वाटिया, लेखापाल रविकांत श्रीवास्तव, पुष्पलता केशकर, परामर्शदाता अमित तिवारी, नीरज पटेल, मथुरा दाहिया सहित विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।