कलेक्टर को ज्ञापन: कैलवारा फाटक नाले पर अतिक्रमण से जलभराव का संकट।
शासकीय नाले पर समतलीकरण से प्रभावित 100 परिवार, रहवासियों ने की कार्रवाई की मांग।
कटनी, महाकौशल प्रान्त:
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रान्त ने स्थानीय रहवासियों के साथ मिलकर कलेक्टर कटनी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कैलवारा फाटक, गौशाला रोड स्थित शासकीय नाले (खसरा क्रमांक 557, रकवा 1.63 हेक्टेयर) पर मध्यप्रदेश गृह निर्माण विभाग द्वारा किए गए समतलीकरण और कब्जे के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की गई।
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के जिला उपाध्यक्ष रत्नेश रावत ने बताया कि यह नाला कैलवारा ग्राम से जुड़े पहाड़ी क्षेत्रों और खेतों से आने वाले पानी को कटनी नदी में प्रवाहित करता था। ढाल और पानी की तीव्रता के कारण इस नाले की चौड़ाई 60 से 100 फीट तक थी। परंतु विभाग ने नाले को लगभग 1.5 किलोमीटर तक पूर्ण रूप से भरकर उसका अस्तित्व समाप्त कर दिया है।
जलभराव से बनी गंभीर स्थिति
ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि इस क्षेत्र में 100 से अधिक परिवार निवास करते हैं, जिनके मकान ग्राम पंचायत से स्वीकृत नक्शे के आधार पर बने हैं। भूगोलिक दृष्टि से जलभराव की समस्या पहले से बनी रहती थी। 5 अगस्त 2024 को भारी बारिश के कारण पूरा क्षेत्र जलमग्न हो गया, जिसके चलते एनडीआरएफ की टीम को आकर रहवासियों का रेस्क्यू करना पड़ा।
सरकारी संपत्ति और रहवासियों की सुरक्षा खतरे में
ज्ञापन के अनुसार, नाले के समतलीकरण और जल निकासी अवरुद्ध होने के कारण स्थानीय निवासियों की सुरक्षा और सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान हो रहा है। रहवासियों ने मांग की है कि प्रशासन शीघ्र अतिक्रमण हटाकर नाले को पुनः उसकी मूल स्थिति में लाए, ताकि जलभराव की समस्या से निजात मिले और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
रहवासियों का अनुरोध
रहवासियों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनकी समस्याओं को प्राथमिकता पर लेते हुए कार्रवाई की जाए। ज्ञापन में स्थानीय निवासियों ने कहा कि यदि समस्या का समाधान जल्द नहीं हुआ, तो रहवासी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।ज्ञापन देने मैं काकुर जैन, बिक्की सरदार, अन्नू शर्मा, मंजीत सिंह, रवि तोमर, चौबेजी, निक्की, सुनील सोनी संजय जी, आन्या सेठी व अन्य लोगों की उपस्थिति रही।