राजस्व महाअभियान के शिविरों से लाभ उठाने की अपील।

 राजस्व महाअभियान के शिविरों से लाभ उठाने की अपील।

 कृषक बंधु ई केवाईसी और फॉर्मल रजिस्ट्री जरूर करवाएं।

विदिशा:-जिले में राजस्व महा अभियान 03 के अंतर्गत प्रत्येक कस्बा पटवारी कार्यालय पर फार्मर रजिस्टेशन अर्थात किसान पंजीयन शिविर का आयोजन प्रतिदिन किया जा रहा है । इन शिविरों में शामिल होकर लाभ उठाने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है। 

कलेक्टर  रौशन कुमार सिंह ने विदिशा जिले में राजस्व शिवरों के माध्यम से सुगमता से अपने काम करा सके इसके लिए तमाम प्रबंधों को खास कर कृषकों के लिए सुनिश्चित किये गए है।कृषक बंधु आज  ही अपना फार्मर पंजीयन करवाये।नगर गाँव के समस्त किसानो को सभी शासकीय योजनाओ का लाभ लेने के लिये अपना किसान पंजीयन करवाना अनिवार्य है।

यह पंजीयन नही करवाने पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधी की किश्ते रुक सकती है ।समस्त कृषक अपने आवश्यक दस्तावेज जैसे समग्र आईडी, आधार कार्ड, अपनी भूमि की पावती,मोबाईल फोन  जो आधार से लिंक हो के साथ राजस्व कस्बा पटवारी कार्यालय में उपस्थित होकर ई -केवायसी व कृषक पंजीयन जरूर करावे या स्थानीय कियोस्क , सीएससी सेंटर पर भी जाकर अपना पंजीयन करवा सकते है।

गौरतलब हो कि प्रधानमंत्री  किसान सम्मान निधी योजना हेतु फार्मर रजिस्टी  अनिवार्य  है । राजस्व कैंप में अधिक से अधिक कृषक बंधु पधारकर अपनी ई केवाईसी और फॉर्मल रजिस्ट्री करवा ले अन्यथा आगे सारी सरकारी योजनाएं रुक  जाने की संभावनाएं बढ़ जाएगी।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट।

Post a Comment

Previous Post Next Post