बरही तालाब में उतराता हुआ मिला अज्ञात युवा का शव।
कटनी:-जिले के बरही का ऐतिहासिक पुराना तालाब जिसके किनारे सब्जी की मंडी प्रतिदिन लगती है वहीं पर एक अज्ञात युवक की लास उतराती हुई मिली है जिसकी सूचना मिलते ही बरही टी आई शैलेंद्र सिंह यादव एवं पुलिस विभाग के अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचकर लाश को पानी से निकला गया मृतक का हूलिया सफेद रंग का फुल पैंट जिस पर अंग्रेजी में लिखा step up काले रंग का बेल्ट लगाए हैं काले रंग की फुल शर्ट पहने हुए हैं एवं अंदर काले रंग की हाफ बनियान भी पहने हुए जिसकी पेट की जेब में एक ओमनी कंपनी का सुलोचन भी पाया गया है मृतक का रंग काला है कद करीब 5 फीट 5 इंच है अनुमान है के व्यक्ति 24 घंटे पहले ही दम तोड़ा है मृतक के विषय में जिसे भी जानकारी लगे तुरंत बरही थाना प्रभारी श्री शैलेंद्र सिंह यादव mo 6264880015 पर सूचना दें या संपर्क करें।