ऑपरेशन मुस्कान के तहत नाबालिग बालिका को 24 घंटे में सकुशल दस्तयाब करने में कोतवाली पुलिस को मिली सफलता।
बालिका को सकुशल पाकर परिवार वालों के चेहरे खिले।
कटनी:-पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन (भा.पु.से.)द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं के गुम होने संबंधी सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पतासाजी कर सकुशल दस्तयाव किए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली कटनी निरी. आशीष कुमार शर्मा द्वारा नाबालिग बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के सार्थक प्रयास किए जा रहे है।इसी तारतम्य में दिनांक 26 अगस्त 2024 को फरियादिया हेमलता ठाकुर पति जितेंद्र ठाकुर नि. चाका थाना कुठला कटनी की थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि मेरी लड़की जिसकी उम्र 15 साल 06 माह है जो अपनी दादी के साथ वनखेड़ी मझोली में रहकर कक्षा 10 वीं में पढ़ती है। दिनांक 24.08.2024 को संबल कार्ड बनवाने कटनी आई थी, जो रेलवे स्टेशन कटनी के प्लेटफार्म नंबर 05 से अचानक कहीं चली गई है जिसे आसपास, रिश्तेदारी में काफी पता तलाश की लेकिन कहीं भी नही मिली। फरियादिया द्वारा थाना उपस्थित आकर की गई रिपोर्ट पर तत्काल अप.क्र. 635/24 धारा 137(2) बीएनएस का पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना में लिया गया। अपहृता की पता तलाश हेतु तत्काल थाने से स्टाफ को भेजकर रेल्वे स्टेशन के आसपास पतासाज़ी की गई। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे देखे गए जो अपहृता रेलवे स्टेशन से ही किसी ट्रेन से जाना पाया गया। अपहृता की फोटो हुलिया आदि के आधार पर आसपास के रेलवे स्टेशनों में भी सूचना दी गई। जो काफी प्रयासों के पश्चात अपहृता को दस्तयाव कर उसे सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया।
नाबालिग बालिका से पूछताछ करने पर उसने बताया कि त्यौहार के कारण रेलवे स्टेशन में अधिक भीड़भाड़ होने से गलत ट्रेन में बैठकर मैहर पहुंच गई थी।
पुलिस ने नाबालिग बालिका को दस्तयाब कर उसके माता पिता से मिलाया। अपहृता के सकुशल वापस मिलने पर परिवार के लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया गया।
नाबालिग बालिका की दस्तयावी में विशेष भूमिका
पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, अति. पुलिस अधीक्षक डा. संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार शर्मा, सउनि. पुष्पेंद्र दहिया, प्र.आर. नीरज तिवारी की अहम भूमिका रही।