राज्यपाल ने सम्पूर्णता अभियान का शुभांरभ किया

 राज्यपाल ने सम्पूर्णता अभियान का शुभांरभ किया

बच्चो को स्कूल जरूर भेंजे-राज्यपाल श्री पटेल 

आकांक्षी ब्लाक में मानव सुविधाओं के सभी पैरामीटर में कार्य किए जा रहे है-कलेक्टर

विदिशा:-राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज विदिशा जिले के आकांक्षी विकासखण्ड गंजबासौदा में सम्पूर्णता अभियान का शुभांरभ किया। नीति आयोग द्वारा घोषित आकांक्षी विकासखण्ड गंजबासौदा के ग्राम डिंडौली में आयोजित संपूर्णता अभियान के कार्यक्रम को सम्पूर्ण करते हुए उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में एक भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहें। शिक्षा प्रगति के द्वार खोलती है। केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा शिक्षा पर विशेष जोर दिया जा रहा है। अतः हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि आने वाली पीढी शिक्षा के महा अभियान से वंचित ना रहें। 

राज्यपाल श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश मैं अति पिछडे बैगा, सहरिया सहित अन्य जनजाति वर्ग के विशेष उत्थान हेतु पीएम जनमन अभियान का संचालन किया जा रहा है उन्होंने विदिशा जिले में इस अभियान के प्रति कलेक्टर द्वारा किए जा रहे प्रबंधो पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि शेष बचे हितग्राहियों को आगामी तीस सितम्बर तक शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाना है और यह कार्य पूर्ण किया जा चुका है के आश्य की रिपोर्ट नियत अवधि उपरांत मुझे अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए। राज्यपाल श्री पटेल ने स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा जनजागरूकता पर आधारित प्रस्तुतियों की भी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए छोटे-छोटे बच्चो के द्वारा बडो को दिए जाने वाले संदेशो का पालन करने की जो अपेक्षा व्यक्त की है वह तारीफे काबिले है। 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि बच्चोे द्वारा  नुक्कड नाटक के माध्यम से सिकल सेल जैसी घातक बीमारी से बचाव क्या करें क्या न करेें का संदेश इतनी सहज और सरलता से दिया है कि जांच पहले कराएं शादी बाद में। गर्भवती माताओं को समय पर दवाईयांे का सेवन करने व जांच कराने के साथ-साथ यदि जोडे में से यदि कोई एक व्यक्ति सिकल सेल से पीडित है तो उनका बच्चा इस रोग से ग्रस्त नहीं होगा कि जानकारी बच्चो द्वारा दी गई है जो हमें नई सीख देती है। उन्होंने टीमवर्क की भावना से कार्यो का संपादन कर समाज के अति पिछडे जनजाति वर्ग के परिवारजनों की उन्नति के लिए प्रधानमंत्री द्वारा संचालित पीएम जनमन अभियान का शत प्रतिशत लाभ इन वर्ग के नागरिकों, बच्चो, महिलाओं को दिलाया जाना है साथ ही साथ बुनियादी अद्योसंरचनाओं से संबंधित निर्माण कार्यो को भी पूरा कराया जाना है। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना हो का कलेक्टर द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 

कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे ने इस अभियान को अतिमहत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि जनजागरूकता के अभाव में समाज को कोई भी व्यक्ति छूट ना पाए यह हमारा भी दायित्व है कि हम उन तक पहुंचकर शासन की योजनाओं का लाभ दिलाएं। 

कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने सम्पूर्णता अभियान के उद्धेश्यों को रेखांकित करते हुए आकांक्षी विकासखण्ड के लिए नीति आयोग द्वारा निर्धारित छह संकेतको की पूर्ति के लिए बासौदा विकासखण्ड में किए जा रहे प्रबंधो पर आधारित पालन प्रतिवेदन का वाचन किया। उन्होंने बताया कि नीति आयोग के पैरामीटरो के लाभ से संबंधित वंचित ना रहे के लिए जिले में चैतरफा प्रबंध किए गए है। सर्वे उपरांत हितग्राही को कौन-कौन सी योजना का लाभ प्राप्त होना है का आंकलन कर हितलाभ से लाभांवित किया जा रहा है। सर्वे अवधि में वंचित ग्रामो के नाम पुनः जोड़ने का कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि ग्राम के 62 परिवारो के 276 सदस्यों को लाभ दिलाया जाना है। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए विशेष प्रबंध सुनिश्चित किए गए है। इसके अलावा अन्य तमाम सुविधाओं का लाभ ग्राम में ही मिले के लिए विशेष शिविरो के माध्यम से शत प्रतिशत लाभ दिलाया जा रहा है। 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल सहित अन्य अतिथियों के द्वारा पीएम जनमन योजना के तहत लाभांवित होने वाले हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण मौके पर प्रतीक स्वरूप किया गया है। ग्राम डिंडोली की एकीकृत शाला शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम नृत्य नाटिका सहित अन्य विधाओं के माध्यम से योजनाओं के प्रचार-प्रसार व हितलाभ प्राप्ति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुतियाँ प्रस्तुत की गई। 

इस अवसर पर शमशाबाद विधायक सूर्यप्रकाश मीणा, विदिशा विधायक मुकेश टण्डन, बासौदा जनपद पंचायत अध्यक्ष नीतू देवेन्द्र रघुवंशी, बासौदा नपा अध्यक्ष शशि यादव, डाॅ राकेश जादौन, सरपंच कारेलाल अहिरवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट, नीति आयोग द्वारा भारत सरकार की सेकेटरी सुश्री नेहा नोटियाल के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी, कर्मचारी, गणमान्य नागरिक, ग्रामीणजन मौजूद रहें। 

                          प्रदर्शनी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डिंडोली में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर यहां लगाई गई जिला स्तरीय प्रदर्शनी में विभिन्न विभागो के द्वारा लगाए गए स्टाॅलो का अवलोकन किया है जिसमें स्वास्थ्य शिविर, सिकल सेल शिविर में कार्ड वितरण, पोषण संबंधी प्रदर्शनी, शिक्षा विभाग, जनजातीय कार्य विभाग सहित अन्य विभागो की प्रदर्शनी शामिल है। 

              स्कूली विद्यार्थियों से संवाद

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डिंडोली में आयोजित मंच कार्यक्रम सम्पन्न होने के उपरांत ग्राम की आंगनबाडी केन्द्र का अवलोकन कर आंगनबाडी के बच्चो से संवाद भी किया। इस दौरान राज्यपाल पटेल ने सभी बच्चो से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में खूब मन लगाकर पढाई करें और अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन करें। राज्यपाल पटेल ने आंगनबाडी परिसर में आंवले का पौधा भी लगाया।  

                हितग्राही के घर भोजन 

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने ग्राम डिंडोली में निवास करने वाले पीएम जनमन आवास योजना से लाभांवित हितग्राही अर्जुन सिंह के घर पहुंचकर उनके नवीन आवास का फीता काटकर घर में प्रवेश किया। इसके उपरांत राज्यपाल मंगुभाई पटेल के साथ-साथ बासौदा नगरपालिका अध्यक्ष शशि यादव, कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य, पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला, नीति आयोग द्वारा भारत सरकार की सेकेटरी सुश्री नेहा नोटियाल, जिला पंचायत सीईओ डाॅ योगेश भरसट ने हितग्राही अर्जुन सिंह के साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया। इसके पहले राज्यपाल श्री पटेल ने हितग्राही के नवीन आवास के बाहर परिसर मंे एक पेड अपनी मां के नाम अभियान के तहत जामुन का पौधा लगाकर अधिक से अधिक पौधे लगाने के संदेशो का प्रसारण किया। 

              रथ को हरी झंडी

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने डिंडोली में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रव्यापी सम्पूर्णता अभियान के शुभांरभ अवसर पर सम्पूर्णता अभियान के प्रचार-प्रसार रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। आगामी लगभग तीन माह तक जारी रहने वाले इस अभियान अवधि में उक्त प्रचार रथ विदिशा जिले के सभी विकासखण्डो में भ्रमण करेगा।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post