वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज की कामकाजी बैठक हुई संपन्न।
कटनी:-वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज की कामकाजी बैठक दिनांक 28 जुलाई 2024 को कटनी के संतनगर सिद्धबाबा कलौनी स्थित सगठन के जिला सचिव चंद्रकुमार जड़िया के निवास पर वरिष्ठ संरक्षक सुरेश सोनी की अध्यक्षता व स्वर्णकार समाज के जिलाध्यक्ष मोहनलाल सोनी के सानिध्य में संपन्न की गई।बैठक में सबसे पहले श्री राम दरबार एवं स्वर्णकार समाज के इस्टदेव श्री अजमीढ़ देव जी की पूजा अर्चना व पुष्प भेट कर बैठक आयोजित की गई।
सबसे पहले अध्यक्ष मोहनलाल सोनी द्वारा माह अप्रेल 2023 से 24 मार्च 2024 तक के आय व्यय का ब्यौरा दिया गया। तथा उन्होंने बताया की आज दिनांक तक के हिसाब में बचत के रूप में हमारे पास 1344282.91 रूपये हैं, जो की बैंक खाते में जमा हैं।
सदस्य्ता अभियान को लेकर उन्होंने कहा की स्वर्णकार समाज बहुत बड़ी समाज है एवं जिले के लगभग सभी ग्रामों में निवासरत हैं, हम समस्त जिला पदाधिकारीयों को निर्देशित कर रहे हैं की वो गाँव गाँव जाकर वेलफेयर स्वजातीय स्वर्णकार समाज के एक एक व्यक्ति से मिलकर उन्हें संगठन का सदस्य बनायें, सदस्य्ता शुल्क के रूप में आजीवन सदस्य से 500 रूपये तथा सरक्षक सदस्य से 1000 रूपये लिए जायेंगे।बैठक मैं चर्चा की गई की जिला नव युवा मण्डल का गठन किया जाना है जिसमें वरिष्ठ संरक्षक सुरेश सोनी ने कहा की प्रदेश में युवा मण्डल का गठन किया जा चुका है इसलिए जिले में भी युवा मण्डल का गठन किया जाना अत्यंत जरुरी है,तथा अच्छे गठन के लिए 5 लोगों को प्रभारी नियुक्त किया जाए। बैठक में उपस्थित समस्त लोगों की सहमति से 5 लोगों को प्रभारी नियुक्त किया गया जिसमें 1.रामहित सोनी, 2.मुकेश सोनी, 3.सुरेश सोनी, 4.अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, 5.प्रमोद सोनी, को युवा मण्डल के गठन के लिए प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक में धर्मशाला निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई तथा गहन विचार कर निर्णय लिया गया की पूर्व में क्रय की गई भूमि कम है व उचित स्थान नहीं होने के कारण सर्व सम्मति से उक्त भूमि को अच्छे दामों मैं विक्रय किया जाए तथा दूसरी भूमि जो की बड़ी जगह हो जिसमे आने जाने के लिए अच्छी रास्ता हो,व पार्किंग की व्यवस्था बनाया जा सके क्रय किया जाए जिसके लिए भी 7 लोगों की कमेटी नियुक्त की गयी। जिसमें 1.वरिष्ठ संरक्षक सुरेश सोनी,2.अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, 3.सचिव चंद्रकुमार जड़िया, 4.भरत लाल सोनी,5.रामहित सोनी, 6.प्रमोद सोनी, 7.रोहिताश सोनी, को धर्मशाला की जमीन अच्छे दामों में विक्रय कर दूसरी जमीन क्रय करने के लिए कमेटी नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन सचिव चंद्रकुमार जड़िया तथा आभार प्रमोद सोनी ने किया। बैठक में विशेष रूप से अध्यक्ष मोहनलाल सोनी, वरिष्ठ संरक्षक सुरेश सोनी, मथुरा प्रसाद सोनी, सचिव चंद्रकुमार जड़िया, उपाध्यक्ष भगवानदास सोनी, प्रमोद सोनी, रामहित सोनी,सुरेश कुमार सोनी,प्रहलाद कुमार सोनी, कुंअरलाल सोनी, प्रभुदयाल सोनी, जगदीश प्रसाद सोनी, मीडिया प्रभारी अज्जू सोनी, श्रवण कुमार सोनी, भरतलाल सोनी, धर्मेन्द्र कुमार सोनी, बलवीर सोनी,रोहिताश सोनी,व अन्य सदस्यों की विशेष उपस्थिति रही।