1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम, जल्द से जल्द निपटा लें अपने ये काम

 1 अगस्त से बदल रहे हैं ये नियम, जल्द से जल्द निपटा लें अपने ये काम

कटनी:-देश में हर महीने की पहली तारीख को कई बदलाव होते हैं। इस बार भी एक अगस्त को देश में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। आपको इन बदलावों की जानकारी होना जरूरी है...

जुलाई खत्म होने में अब बस एक दिन ही बचा है। इसके बाद अगस्त का महीना शुरू हो जाएगा। हर एक महीने की पहली तारीख से कई नियम बदल जाते हैं, जिनका सीधा असर हमारी- आपकी जेब पर भी पड़ता है। 1 अगस्त 2024 से भी कई नियमों में बदलाव हो रहा है। आइए, जानते हैं कि इस 1 अगस्त 2024 से कौन- से नियम बदल रहे हैं...

             एलपीजी गैस सिलेंडर दाम

हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर के दाम अपडेट होते हैं। 1 अगस्त 2024 को सुबह छह बजे इनमें बदलाव देखने को मिल सकता है। बीते महीने सरकार ने कामर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें कम की थीं। माना जा रहा है कि अगस्त महीने में भी सिलेंडरो के दामों में कटौती होगी। 

    HDFC बैंक का क्रेडिट कार्ड होगा महंगा

HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट करने पर आपको ट्रांजेक्शन फीस चुकानी होगी। अगर आप थर्ड पार्टी ऐप के जरिए ये पेमेंट करते हैं तो ट्रांजैक्शन पर 1 फीसदी टैक्स लगेगा।

         किराए पर लेन- देन पर बढ़ी फीस

अगर आप थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge या फिर किसी अन्य ऐप से ट्रांजेक्शन करते हैं तो आपको फीस लगेगी। 1 अगस्त से अगर आप HDFC क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान किसी थर्ड पार्टी ऐप जैसे  CRED, Paytm, MobiKwik और Freecharge या किसी अन्य से करते हैं तो आपको उस ट्रांजेक्शन पर 1 फीसदी का चार्ज लगेगा। इसकी प्रति ट्रांजेक्शन लिमिट 3000 रुपए सीमित है। 

            यूटिलिटी बिलों पर नए नियम

बिजली, पानी, गैस आदि के बिलों के भुगतान पर भी नए नियम लागू होंगे। 50,000 रुपए से कम के लेनदेन पर कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। लेकिन 50,000 रुपए से अधिक के लेनदेन पर पूरी राशि पर 1% शुल्क लगेगा, जो प्रति लेनदेन 3,000 रुपए तक सीमित रहेगा।

                   अगस्त में बैंक हॉलिडे

अगस्त में कुल 14 बैंक हॉलिडे  पड़ रहे हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम है, तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। आरबीआई ने अगले महीने की बैंक छुट्टियों की लिस्ट अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। अगस्त में कुल 14 दिन बैंक बंद रहेंगे।  

     अगस्त में बैंक किस-किस दिन बंद रहेंगे

3 अगस्त – केर पूजा – अगरतला में छुट्टी रहेगी

4 अगस्त को रविवार

7 अगस्त – हरियाली तीज – हरियाणा में छुट्टी रहेगी

8 अगस्त – तेंदोंग लो रम फैट – गंगटोक में छुट्टी रहेगी

10 अगस्त को दूसरा शनिवार

11 अगस्त को रविवार

13 अगस्त – पेट्रियट डे– इंफाल में छुट्टी रहेगी

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस

18 अगस्त रविवार

19 अगस्त को रक्षाबंधन । उत्तराखंड, दमन और दीव, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा, गुजरात, चंडीगढ़ और उत्तर प्रदेश में बैंक बंद ।

20 अगस्त – श्री नारायण गुरु जयंती – कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में छुट्टी रहेगी

24 अगस्त को चौथा शनिवार

25 अगस्त को रविवार

26 अगस्त को जन्माष्टमी।अंडमान और निकोबार, पंजाब, झारखंड, जम्मू कश्मीर, MP, दिल्ली, राजस्थान, बिहार, हरियाणा,HP, तेलंगाना, UP, दमन और दीव, नागालैंड, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, ओडिशा, सिक्किम, गुजरात, छत्तीसगढ़, मेघालय, AP त्रिपुरा के बैंक बंद।

    गूगल मैप ने किए नियमों में भी बदलाव

गूगल मैप ( Google Maps ) ने भारत में अपने नियमों में बदलाव किए हैं। कंपनी ने भारत में अपनी सेवाओं के चार्जेस को 70 फीसदी तक कम कर दिया है। अब गूगल मैप अपनी सेवाओं के बदले में डॉलर की बजाय भारतीय रुपए में पैसे लेगा। 


             चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी
          मोबाइल नंबर:-9977110734

Post a Comment

Previous Post Next Post