सहरिया जनजातीय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने ग्रामों में कैंप का आयोजन हुआ

 सहरिया जनजातीय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने ग्रामों में कैंप का आयोजन हुआ

विदिशा:-पीएम जनमन योजना का क्रियान्वयन विदिशा जिले में जारी है। कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य ने पीएम जनमन योजना (पीव्हीटीजी मिशन) तहत शत-प्रतिशत सैचुरेशन लाए जाने के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए हैं।

कलेक्टर श्री वैद्य ने निर्देश दिए थे कि सभी सहरिया परिवारों के सदस्यों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएं। प्राप्त निर्देशों के परिपालन में आज सहरिया समुदाय के परिवारों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के उद्देश्य से भारत सरकार की आयुष्मान योजना अंतर्गत आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का कार्य किया गया है। पीएम जनमन योजना (पीव्हीटीजी मिशन) के तहत आज बासौदा विकास खंड की ग्राम पंचायत लामन्या, शाहवा एवं उदयपुर में शहरिया जनजातीय परिवारों के आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु जनपद पंचायत सीईओ भगवान सिंह राजपूत एवं खंड चिकित्सा अधिकारी प्रवेंद्र तिवारी के समन्वय से कैंप का आयोजन कर आयुष्मान कार्ड बनाए गए हैं। कैंप के साथ-साथ लाभान्वित हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड की मदद से स्वास्थ्य उपचार में मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी से भी अवगत कराया गया है।आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु आयोजित कैंप के दौरान उक्त कार्यों का जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर पुनीत माहेश्वरी ने निरीक्षण किया। शिविर में जनपद पंचायत बासोदा के एडीओ रामकुमार शर्मा, सीएचओ, आशा कार्यकार्यकर्ताएं, आशा सुपरवाइजर, ग्राम रोजगार सहायक एवं हितग्राही गण उपस्थित रहे।आयुष्मान कार्ड के माध्यम से स्वास्थ्य खराब हो जाने पर समस्त शासकीय एवं आयुष्मान भारत में पंजीकृत प्रायवेट चिकित्सालयों में पांच लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार कराया जा सकता है।


ग्रामीण खबर mp से विदिशा जिला ब्यूरो यशवंत सिंह रघुवंशी की रिपोर्ट

Post a Comment

Previous Post Next Post