बरहीआई पी एस में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शानदार समापन।

 बरहीआई पी एस में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शानदार समापन।

बरहीआई पी एस में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शानदार समापन।

 कटनी:-बरही कन्नूर रोड वार्ड नंबर 2 स्थित इंडियन पब्लिक स्कूल बरही में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं द्वारा क्रिकेट, कबड्डी, खो खो, गोला फेंक, तवा फेक, तीरंदाजी, रिले रेस, बोरा रेस ,घड़ा रेस ,ऋटंगी रेस ,रोप जंप ,रोप रेस 200मीटर रेस, वेलकम रेस, जलेबी रेस , बास्केटबॉल, सहित लगभग 30 प्रकार के  खेलों में शामिल होकर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए, कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ आर.पी साहू पूर्व डाइट प्राचार्य एवं राष्ट्रपति पुरस्कार से अलंकृत शहडोल मध्य प्रदेश रहे ,एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बरही नगर परिषद के अध्यक्ष माननीय पीयूष अग्रवाल ने की कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती सुलक्षणा जायसवाल डायरेक्टर आईपीएस बरही मोहन सिंह उपाध्यक्ष नगर परिषद बरही  हीरालाल मेहतेल वरिष्ठ पार्षद नगर परिषद बरही आनंद सराफ वरिष्ठ पत्रकार , नंदकिशोर गुप्ता प्रदेश युवा अध्यक्ष काशौधन महासभा, दीप प्रकाश राय अध्यक्ष कलचुरी समाज बरही, रामकेश राय अध्यक्ष अपाक्स जिला उमरिया प्रेमदास मंजू जी पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत सलैया एन. यल  पटेल गोहावल एवं बरही सहित आसपास के गांवो से उपस्थित सम्माननीय अभिभावक गण रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन वंश स्वरूप चौधरी कोषाध्यक्ष सर्व समाज पर्व समन्वय समिति  एवं आभार प्रदर्शन विद्यालय के प्राचार्य एस.एल .साहू द्वारा किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ आर पी साहू ने अपने उद्बोधन मेंआयोजन की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को जीवन में खेल का महत्व एवं एकाग्र चित होकर शिक्षा के महत्व के बारे में साथ ही न्यू एजुकेशन पॉलिसी के बारीकियां के बारे में प्रकाश डाला वहीं कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री पीयूष अग्रवाल ने बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट द्वारा अलंकृत कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की अन्य उपस्थित अतिथियों ने भी अपने-अपने उद्बोधन में विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में विद्यालय के चेयरपर्सन आर .एस .जायसवाल कामता द्वारा अतिथियों को विद्यालय का स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया विद्यालय परिवार की ओर से   मोहम्मद हाशिम  वाइस प्रिंसिपल, एस पी गुप्ता डी आर बुनकर सीनियर शिक्षक, श्रीमती उषा चौधरी पब्लिक रिलेशन ऑफिसर, पारुल अग्रवाल कल्चरल प्रोग्राम प्रभारी, सुकृति तिवारी, सविता बुनकर नीता रजक, ललित साहू, सुहानी सिंह चौहान , रोशनी सोनी, शबाना बेगम ,पुष्पा जायसवाल, रश्मि शुक्ला, साक्षी गुप्ता, संजय जायसवाल, काशिफा अंजुम मोनिका समुद्रे, सुषमा विश्वकर्मा, केसकली यादव, विद्यालय के हेड बॉय सागर दहिया हेड गर्ल्स पलक निगम, असेंबली इंचार्ज कायनात खान , स्पोर्ट्स कैप्टन लकी द्विवेदी , काउंसलर मेंबर एवं सभी क्लास कैप्टन का  सराहनीय योगदान रहा कार्यक्रम का समापन मार्च पास्ट एवं अतिथियों को सलामी देकरआईपीएस बैंड के द्वारा किया गया।


ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी

Post a Comment

Previous Post Next Post