कलेक्टर श्री प्रसाद और एसपी श्री रंजन संयुक्त भ्रमण पर पहुंचे ढीमरखेड़ा क्षेत्र

 कलेक्टर श्री प्रसाद और एसपी श्री रंजन संयुक्त भ्रमण पर पहुंचे ढीमरखेड़ा क्षेत्र

कलेक्टर श्री प्रसाद और एसपी श्री रंजन संयुक्त भ्रमण पर पहुंचे ढीमरखेड़ा क्षेत्र

शासकीय हाई स्कूल बना मतदाता जागरूकता अभियान का साक्षी

बुजुर्ग मतदाताओं से संवाद कर उनके जज्बे कीकी सराहना

कटनी:-ढीमरखेड़ा विकासखण्ड अन्तर्गत शाहडार के खूबसूरत घने जंगल के बीच  प्रकृति की गोद में बसे बिचुआउंचेहराभलवारा और कोकोडबरा ग्रामों में  पहुंच कर कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।

       शासकीय हाई स्कूल बिचुआ शुक्रवार को मतदाता जागरूकता अभियान के भव्य आयोजन का साक्षी बना। जहां कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवि प्रसादपुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन और वनमंडलाधिकारी गौरव शर्मा सहित जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत ने उपस्थित होकर ग्रामीणों को शत-प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किया।

             कलेक्टर श्री प्रसाद की मौजूदगी में सभी ग्रामीणो को स्वतंत्रशांति पूर्ण और निर्भीक होकरप्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मताधिकार करने की मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई गई।

            यहां शासकीय हाई स्कूल बिचुआ के परिसर में बच्चेबुजुर्गवृद्ध सभी लोकतंत्र के महापर्व में भागीदारी के लिए उमंग से सराबोर और उत्साह से लबरेज ग्रामीणों के साथ कलेक्टर श्री प्रसाद सहित अन्य अधिकारी गांव की गलियों में निकली मतदाता जागरूकता रैली में शामिल हुए। जहां ‘‘सारे काम छोड़ दोसबसे पहले वोट दो’’ के गगनभेदी नारों ने ग्रामीणों में मतदान अवश्य करने का जोश भर दिया। करीब दो किलोमीटर लंबी जागरूकता रैली में बच्चों और बुजुर्गाे के उत्साह की कलेक्टर श्री प्रसाद ने सराहना की।

बुजुर्ग विशाली सिंह और रंगे सिंह के जज्बे की सराहना

      कलेक्टर श्री प्रसाद और पुलिस अधीक्षक ने बिचुआ निवासी बुजुर्ग विशाली सिंह और रंगे सिंह से बातचीत कर स्वास्थ्य का हाल-चाल पूछा और कहा - दादा वोटर आईडी कार्ड बना है। इस पर दोनों बुजुर्गाे ने बताया कि -हां उनका वोटर आईडी कार्ड बना हुआ हैऔर वे मतदान भी करेंगे। इस पर कलेक्टर श्री प्रसाद ने मतदान के प्रति दोनों बुजुर्गाे के जज्बे की सराहना की।

वरिष्ठ मतदाताओं का सम्मान

                        कलेक्टर श्री अवि प्रसाद ने शाहडार के खूबसूरत घने जंगल के बीच  प्रकृति की गोद में बसे बिचुआउंचेहराभलवारा और कोकोडबरा ग्रामों में वरिष्ठ मतदाताओं को शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। ग्राम भलवारा में कलेक्टर श्री प्रसाद ने वरिष्ठ मतदाता शिवराम सिंह का शाल-श्रीफल भेंटकर सम्मान किया।

            कलेक्टर श्री अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजन ने ग्राम उंचेहरा में ग्रामीणों से संवाद किया और यहां उंचेहरा बीच चौक वार्ड नंबर एक और दो से होते हुए मतदाता जागरूकता रैली गांव की आंतरिक गलियों से  निकली। इसमें लोगों ने उत्साह पूर्वक भागीदारी की।

             ग्राम कोकोडबरा में कलेक्टर श्री प्रसाद ने ग्रामीणों से पूंछा - पहली बार कौन-कौन मतदान करेंगे। इस पर युवा मतदाताओं ने हाथ उठाकर मतदान की अपनी मंशा जाहिर की। वहीं कलेक्टर द्वारा यह पूछे जाने पर कि इस बार 17 नवम्बर को होने वाले मतदान में कौन- कौन मतदान करेंगे। इस पर सभी ग्रामीणों ने हाथ उठाकर मतदान करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

वन्यजीवों के शिकार की दें सूचना

            वनाच्छादित ग्रामों के ग्रामीणों से आग्रह किया गया कि यहां आकर वन्य प्राणियों का शिकार करने वाले व्यक्तियों की सूचना वन विभाग और पुलिस विभाग को दें। ग्रामीणों से कहा गया कि शिकारियों की सूचना देने वाले लोगों का नाम और पता गुप्त रखा जायेगा।

            इसके पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवि प्रसाद ने अधिकारियों के साथ ग्राम बिचुआभलवारा के मतदान केन्द्र का निरीक्षण कर उपस्थित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार मतदान केंद्रों में मतदाताओं की सुविधा के लिए प्रवेश द्वारनिकासी द्वार सहित अन्य सभी आवश्यक व्यवस्थाएं शीघ्र पूर्ण कर लेने के निर्देश भी दिए।

             इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत कुमार रंजनवनमंडलाधिकारी श्री गौरव शर्मा और जिला पंचायत सीईओ श्री शिशिर गेमावत भी मौजूद रहे।


चीफ एडिटर:-अज्जू सोनी 

Post a Comment

Previous Post Next Post