सड़कों पर गढ्ढे होने से आये दिन हो रहे हादसे, जिम्मेदार अंजान
ढीमरखेड़ा - उमरियापान की सड़कों पर जानलेवा गड्ढे हादसों को न्योता दे रहे हें। यहाँ तीनों दिशाओं में जाने वाली सड़कों पर कही न कही गड्ढे हैं।कहीं सीवरेज के गड्ढे ऊपर तो कहीं सड़कों से नीचे दिखाई देते हैं।जिससे कभी भी हादसे होते हैं।उमरियापान से ढीमरखेड़ा मार्ग पर नीचे तरफ तीन बड़े और गहरे गढ्ढे हैं। यहाँ से 24 घंटों आवागमन जारी रहता। बड़े वाहन आने पर दो -चार पहिया वाहन चालकों को परेशानी होती हैं। गढ्ढे में पानी भरा होने से कई बार दो पहिया वाहन चालक गढ्ढे में घुसकर चोटिल हो जाते है। लोगों का पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन और एमपीआरडीसी के अधिकारियों को इस ओर अवगत कराया। लेकिन सड़क पर गढ्ढे बढ़ते जा रहे हैं। जिससे यहाँ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऐसा नहीं कि इस मार्ग से अधिकारियों का आवागमन नही होता हो,फिर भी जिम्मेदार इस ओर ध्यान नही दे रहे है।
उमरियापान से कटनी मार्ग की स्थिति खराब
इसी प्रकार उमरियापान से कटनी मार्ग पर भी कई जगह गढ्ढे हैं। सिहोरा मार्ग की स्थिति तो सबसे ज्यादा खराब है। इस मार्ग पर गढ्ढे होने के साथ साथ सड़क भी उखड़ गई है। उबड़ खाबड़ सड़क होने से लोगों को आवागमन करने में परेशानी होती है। यहाँ लोक निर्माण विभाग के द्वारा कार्य कराया जाना है, लेकिन सड़क का काम तो दूर गढ्ढे भी नहीं भरे जा रहे हैं।
उमरियापान से सिहोरा रोड क्षतिग्रस्त, लगातार हो रही दुर्घटना
उमरियापान से सिहोरा रोड के हाल - बेहाल हैं जगह - जगह गड्ढे बने हुए हैं। यह सड़क पीडब्ल्यूडी विभाग के अंतर्गत आती हैं आवागमन में राहगीरों को भारी मुश्किल होती है। क्षेत्र में खस्ताहाल सड़क के चलते लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पीडब्ल्यूडी, एमपीआरडीसी विभाग के द्वारा बनाई गई सड़क खस्ताहाल हो गई है। इन पर वाहन चालकों से लेकर यात्रियों को सफर करना दुश्वार हा़े गया है। मानसून से पूर्व कुछ सड़कों की मरम्मत करवाई थी लेकिन हकीकत यह है कि सड़कों की जगह गिट्टी रेत बची है। जगह-जगह सड़क गड्ढों में तब्दील हो चुकी है। वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी अपना ध्यान आकर्षित करना चाहिए ताकि जनप्रतिनिधि उच्च अधिकारियों तक आवाज उठा सके जिससे जल्द से जल्द सड़क का निर्माण हों सके और आवागमन में दिक्कत ना हो सके।
इनका कहना है
कुछ जगहों पर गड्ढे होने की जानकारी प्राप्त हुई हैं, जल्द ही गड्ढों को भरने का कार्य कराया जाएगा। ताकि ग्रामीणों को आवागमन में दिक्कतें न आये।
एमपीआरडीसी एसडीओ राजेश सक्सेना
संवाददाता:-अज्जू सोनी उमरिया पान कटनी