देश की आज़ादी में बहुजनो ने निभाई थी अहम भूमिका,राजनीति में भी मिले हमे अधिकार - राकेश लोधी
बहोरीबंद में मनाया 'राजा शंकर शाह, कुंवर रघुनाथ शाह' का बलिदान दिवस
देश के कोने-कोने से जुगिया मैदान में पहुंचेंगे ओजस्वी वक्ता
बहोरीबंद/बाकल:-राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह जी के बलिदान दिवस समारोह सर्वप्रथम बृहद रैली निकालकर एवं महापुरुषों के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। कार्यक्रम में बारीबारी से देशभर आए ओजश्वी वक्ताओं ने अपने उद्बोधन दिए, जिसमें राजा शंकर शाह कुंवर रघुनाथ शाह के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके बलिदान को याद किया। उद्बोधन के दौरान वक्ताओं ने क्षेत्रीय विधायक बनाने की भी हुंकार भरी साथ ही कहा कि यदि विधानसभा क्षेत्र का स्थानीय प्रत्याशी बनाया जायगा तो जीतकर आपकी समस्याओं को समझेगा, आपके सुख दुख का साथी बनेगा ,वही वक्ताओं ने कहा कि यदि क्षेत्रीय विधायक बन गया तो कोई भी आपका शोषण नही करेगा ,इसलिए बहुजन समाज के ओबीसी, एसटीएससी समाज के लोग एक हो जाओ और अपना विद्यायक चुनकर लाओ तभी आपके ऊपर हो रहे शोषण को रोका जा सकता है।वही कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने राकेश लोधी को अपना क्षेत्रीय विधायक बनाने के लिए संकल्प लिया है।
तोप में बांधकर उड़ा दिया
गोंडवाना साम्राज्य के शिरोमणि अमर शहीद वीरांगना रानी अवंती बाई के विशेष सहयोगी रहे अमर शहीद राजा शंकर शाह पुत्र कुंवर रघुनाथ शाह भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में अपनी आने वाली पीढ़ी के खातिर आक्रमणकारी अंग्रेजों से सन 1857 की क्रांति का विगुल फूकनें वाले गढ़ मंडला मध्य गोंडवाना (महाकौशल) का नेतृत्व करते हुए अंग्रेजों को घुटने टेकने पर मजबूर किया। लेकिन कुछ आस्तीन के सांपों ने महाराजा शंकर शाह पुत्र कु रघुनाथ शाह की गोपनीय जानकारी अंग्रेजों को देकर 18 सितंबर 1857 को धोखे से पकड़वा दिया। जिन्हे अंग्रेज सरकार ने सरेआम तोप से बांधकर उड़ा दिया था। उनकी शहादत को स्मरण करते हुए गौरवशाली इतिहास को बरकरार रखने के लिए कटनी जिले के बहोरीबंद विधानसभा क्षेत्र ग्राम बहोरीबंद के जुगिया मैदान में ओबीसी महासभा के प्रदेशाध्यक्ष राकेश लोधी की अध्यक्षता में 18 सितंबर दिन सोमवार को बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में करीब पंद्रह हजार लोगो ने उपस्थित दर्ज़ कराई है। जिसमें प्रमुख रूप से मुख्य अतिथि गजेंद्र राजुखेड़ी (पूर्व सांसद एवं विधायक महू),विशिष्ट अतिथि धर्मेंद्र कुशवाहा(ओबीसी महासभा कोर कमेटी सदस्य),महेंद्र सिंह लोधी (ओबीसी महासभा कोर कमेटी सदस्य), पूरन सिंह पटेल(राष्ट्रीय महामंत्री लक्ष्य), सोहन लाल चौधरी(अजाक्स जिला अध्यक्ष कटनी), कु. रानी रैकवार (मांझी जनजाति समाज मप्र.), अनूप पटेल(चीफ इन यूथ इंडिया), व्रजेंद्र यादव(कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष ओबीसी महासभा),चंद्रभान धुर्वे(प्रदेशहासचिव गोंडवाना जन उत्थान समिति), योगेश योगी किसान(भाकियू) सहित कई हजारों की संख्या में ओबीसी, एसटीएससी संयुक्त मोर्चा के लोग उपस्थित रहे।वही कार्यक्रम का सफल संचालन डॉ नारायण पटेल द्वारा किया गया।
क्षेत्रीय विधायक बनाने की मांग उठी
कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में पहुंचे वक्ताओं ने स्थानीय और क्षेत्रीय विधायक बनाने पर जोर देते हुए कहा कि बहोरीबंद विधानसभा में क्षेत्रीय और स्थानीय प्रत्याशियों की हमेशा उपेक्षा होती आई है,वही इस बार क्षेत्र में क्षेत्रीय प्रत्याशी की मांग को लेकर आवाज़ उठी है और विभिन्न माध्यमों से स्थानीय जनता भाजपा हो या कांग्रेस दोनों पार्टियों से क्षेत्रीय प्रत्याशी घोषित किए जाने की मांग कर रही है। क्षेत्र में ओबीसी महासभा के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राकेश लोधी की सक्रियता और लगन को देखते हुए क्षेत्र की जनता इस बार युवा किसान और जमीनी नेता के रूप में राकेश लोधी को प्रत्याशी बनाए जाने की उम्मीद लगाई है। राकेश पटेल पिछड़ा वर्ग से आते है और भाजपा सरकार की नीतियों का विरोधी 2019 से लगातार ज़मीन पर उतरकर कर रहे है साथ ही किसान,मजदूर, ओबीसी, एसटीएससी का प्रतिनिधित्व कर उनके हक और अधिकारों के लिए संघर्षरत हैं। वर्तमान में जिला पंचायत चुनाव में सबसे ज्यादा 17000 से अधिक मतों से जीत हासिल दर्ज़ कराई हैं जो अपने आप है एक रिकार्ड है। अगर पार्टी टिकट नहीं देती है तो निश्चित तौर पर मैदान में उतरेंगे ऐसा जनता चाहती है और जनता की भावनाओं की कद्र करेंगे। साथ ही बताते चले कि वर्तमान में राकेश लोधी किसी भी पार्टी के सदस्य नही है यदि कांग्रेस पार्टी भरौसा जताते हुए मौका देती है तो मैदान में उतरने के लिए तैयार है और भारी बहुमत से जीत भी दर्ज़ कराएंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट कटनी से श्यामलाल सूर्यवंशी